HK Krishi deals in the agriculture ecosystem of Agri Inputs viz. Seeds, pesticides, fertilizer and equipments. It connects the manufacturer with farmers through its vast chain of retailers and help them get the best quality products at the competitive price. HK Krishi is founded by first generation Entrepreneurs coming from a very small village in M.P. and understanding all these problems of agri retailers and have found a very unique way of addressing these problems. We brings with us the experience of 20 + years in agriculture and agri retail.
मूंग की बुवाई के 10 दिन बाद , मैने 15 किलो यूरिया और 5 किलो फसल ऊर्जा का उपयोग प्रति एकड़ में किया जिससे कुछ 8 से 10 दिन में अनपेक्षित बढ़ोतरी दिखी, फसल काफी बढ़ गई और शाखाएं काफी मजबूत आने लगी I फसल की जड़ में काफी विकास हुआ, पत्तियां भी हरी भरी आने लगी। फसल की शाखाएं मजबूत होने के कारण मूंग की फलियां भी अधिक मात्रा में उगी और काफी स्वस्थ रही । जिस जगह में फसल ऊर्जा का उपयोग नहीं किया उसके मुकाबले 20 से 25 प्रतिशत तक अच्छा उत्पाद प्राप्त हुआ।
भोला कुशवाह
मैंने गेहूं की बौनी लेट जनवरी 2022 में करी थी जिसे तुअर की बौनी के बाद किया जाता है। गेहूं की लेट बौनी होने के कारण गेहूं की फसल कमज़ोर रह गई थी। बौनी के 20 से 21 दिन में फसल में 5 किलो फसल ऊर्जा, 10 किलो CAD OK और 45 किलो यूरिया प्रति एकड़ में डाला था। 10 से 15 दिन के बाद गेहूं की फसल में अधिक मात्रा में विकास हुआ और पौधे बहुत तंदुरुस्त हुए, जड़ों में भी विकास अधिक रहा, तना भी काफी मजबूत हुआ जिससे तेज हवा में भी फसल खराब नही हुई। गेहूं के दाने एक समान बड़े आकार के रहे। तुअर पर लेट बौनी के बावजूद गेहूं का औसतन 16 से 17 प्रतिशत क्विंटल प्रति एकड़ आया।
नोमान खान
हमने बौनी के समय 1 बोरी DAP और 100 Ml PHOSUP का उपयोग 2 एकड़ में किया। फिर मूंग की बौनी के 8 से 10 दिन में फसल एक समान बढ़ने लगी, पत्तियों का आकार भी बढ़ा और रंग गहरा हरा होने लग गया। पौधों में काफी मजबूती आई है और दूसरे एरिया के मुकाबले यहां 20 प्रतिशत ज्यादा उत्पाद रहा। मूंग की परिपक्वता के समय फलियां अच्छी बड़ी आई और उसके दाने भी एकदम उच्च गुणवत्ता के रहे, सभी में अलग चमक रही। इसलिए मैं HK Krishi का शुक्रगुजार हूं।
जीवन कुशवाहा
हमने अपने खेतों में Forte XL का स्प्रे करवाया जो कि फसलों का सबसे बढ़िया साथी है, जिससे हमारी फसल काफी स्वस्थ बढ़ने लगी एवं Leaf Size भी बढ़ा, उसमे Greenery भी आयी है। सभी डालियां मजबूत है और उन सभी में फूल भी बहुत अच्छी Quantity और Quality में आ रही है। सभी फसलों कीड़ों से और रोगों से मुक्त है। मैं HK Krishi का शुक्रगुजार हूं की आज मैं अपनी फसल से काफी मुनाफा कमा रहा हूं।
श्री रामजी पटेल
मैने HK Krishi se Forte XL खरीदा जो की काफी उत्तम क्वालिटी और किफायती उत्पाद है, 17-20 दिन की मूंग की फसल में 250 ml प्रति एकड़ में स्प्रे किया , उसके बाद 8-9 वे दिन फसल में स्वस्थ क्रॉप होने लगी एवं लीफ का साइज भी बढ़ा, उसमे ग्रीनरी भी आयी, शाखाये भी मजबूत हुई, प्लांट्स में ग्रोथ अच्छी रही फिर फूल भी बहुत अच्छी क्वांटिटी और क्वालिटी में आना शुरू हुए, कीड़ो का प्रकोप भी पिछले साल के हिसाब से २०% कम रहा है। मैं तहेदिल से HK Krishi का धन्यवाद करता हूं जिनके कारण आज मेरी फसल बहुत अच्छी आ रही है और मैं काफी खुश हूं।